पाकिस्तान से आए महंत ने किए श्रीरामलला के दर्शन।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में पाकिस्तान के कराची के पंचमुखी हनुमान मंदिर महंत रामनाथ मिश्र अपने परिवार समेत शुक्रवार की शाम अयोध्या पहुंचे। शनिवार की सुबह उन्होंने श्रीरामलला व हनुमंतलला के दरबार में हाजिरी लगाई। श्रीरामलला के दर्शन कर वे अभिभूत नजर आए। उन्होंने कहा कि राम जी कृपा हो तभी उनके दर्शन होते हैं। भव्य मंदिर में श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे हो गए हैं। अयोध्या बहुत बदल गई है, कितनी दिव्य व भव्य लग रही है। आज अयोध्या में उमड़ी भीड़ को देखकर सनातन संस्कृति के उत्कर्ष का संकेत मिल रहा है। रामनगरी विश्व की सुंदरतम नगरी बनने की ओर है। अयोध्या पहुंचने पर रामाश्रम के महंत जयरामदास ने महंत समेत उनके परिवार का अभिनंदन किया।
श्रीराम मंदिर के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र व निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने राममंदिर में महंत का अभिनंदन किया।