पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया।
क्रिकेट_समाचार।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 06/10/2023 को खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने नीदरलैंड टीम पर 81 रनों से हराया। यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर नीदरलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही ,उसके तीन बल्लेबाज फखर ज़मान, इमाम उल हक बाबर आजम जल्दी आउट हो गए, फिर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने दोनों ने मिलकर पाकिस्तान की पारी को संभालकर दोनों ने 68-68 रन की पारी खेली, मोहम्मद नवाज 39 और शादाब खान ने 32 रन बनाए, जिसकी बदौलत पाकिस्तान टीम 49 ओवर में 282 रन बनाकर आलआउड हो गई।
नीदरलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए Bas De Leede ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट और Ackermann ने दो विकेट लिए।
पाकिस्तान टीम के 286 रनों के जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम 41 ओवर में 205 रन बनाकर आलआउड हो गई, नीदरलैंड की तरफ से विक्रमजीत सिंह ने 52 और Bas De Leede 67 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हरीश राव ने तीन और हसन अली ने दो विकेट लिए और सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। इस तरह से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड टीम पर 81 रनों की आसान जीत दर्ज की।