पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं यह दो धमाकेदार बल्लेबाज।
27 अगस्त से एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन शुरू होने वाला है भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है इसी बात को लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने एक बयान दिया सबा करीम के मुताबिक भारतीय टीम की सलामी जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के द्वारा पारी की शुरुआत हो सकती है उन्होंने कहा केएल राहुल अभी लय में नहीं है रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी की शुरुआत कर सकते हैं।
सबा करीम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि – “भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं अगर वह ऐसा करते हैं तो लिंग लेवल में दिनेश कार्तिक को फेंक कर सकते हैं केएल राहुल ने जिंबाब्वे के खिलाफ क्रिकेट में वापसी की लेकिन उनकी वापसी खा कुछ खास नहीं रही वह अपनी शानदार लय में नहीं दिखाई दे दिए ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए।”
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतिम बार इंग्लैंड के खिलाफ 2020 में ओपनिंग बल्लेबाजी की थी दोनों ने शानदार पारी खेली थी आईपीएल में विराट कोहली ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं और शानदार पारी खेलते हैं।