सरयू में डूबे छात्र का मिला शव।पांच छात्र सरयू में स्नान करने के लिए उतरे, एक डुबा।
अयोध्या।
कोतवाली अयोध्या अंतर्गत सरयू नदी के पश्चिमी ओर डेंजर जोन के पास रविवार को डूबे छात्र का शव बृहस्पतिवार शाम पुराने सरयू पुल के नीचे मिला। लखनऊ के आर्किटेक्चर कॉलेज के छह छात्र रविवार को अयोध्या दर्शन पूजन को आए। दोपहर करीब डेढ़ बजे इनमें से पांच छात्र सरयू में स्नान करने के लिए उतरे। इस दौरान एक छात्र गहरे पानी में चला गया व डूबने लगा। यह शेष चार छात्रों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी डूबने लगे। यह देख वहां तैनात एसडीआरएफ, जल पुलिस ने चार छात्रों को बचा लिया। जबकि मेरठ निवासी दीपांशु कुुमार पुत्र बालकेश नदी में लापता हो गए। उसकी तलाश में पांच दिनों से एसडीआरएफ, जल पुलिस की टीम रेस्क्यू कर रही थी। जल पुलिस के प्रभारी रूबे प्रताप ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे पुराने सरयू पुल के नीचे ही छात्र का शव मिला। शव पुल के पावे में फंसा हुआ था। नगर कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।