अयोध्या पहुंचा 155 नदियों का जल, राम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन भव्य मंदिर की चौखट का होगा अभिषेक
अयोध्या।
राम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन भव्य मंदिर की चौखट का अभिषेक 155 देशों तथा सात महाद्वीपों की नदियों एवं समुद्र के जल से किया जाएगा। 155 देशों के प्रतिनिधि अपने-अपने देशों की पवित्र नदियों का पवित्र जल लेकर अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पहुंच गए हैं। अपने-अपने देशों की पवित्र नदियों का जल लेकर पहुंचे 155 देशों के प्रतिनिधि इस पवित्र जल से श्री राम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन भव्य मंदिर की चौखट का अभिषेक किया जाएगा। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया था कि प्रत्येक देश के जल को तांबे के लोटों में भर कर पैक व सील किया गया है। प्रत्येक देश के नाम व झंडे का स्टिकर चिपका कर इन लोटों को भगवा रिबन से सजाया गया है। 23 अप्रैल यानी आज राम मंदिर के अभिषेक से पूर्व मणिरामदास जी की छावनी के सभागार में सुबह दस बजे गोष्ठी के माध्यम से श्रीराम और राम मंदिर की वैश्विकता परिभाषित की जाएगी।