297111697 796018128070584 1035086054913244197 n - पहले वाहन बुक कराते थे फिर नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लेते थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पहले वाहन बुक कराते थे फिर नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लेते थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अयोध्या उत्तर प्रदेश

पहले वाहन बुक कराते थे फिर नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लेते थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार !

297111697 796018128070584 1035086054913244197 n - पहले वाहन बुक कराते थे फिर नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लेते थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अयोध्या पुलिस ने वाहन बुक कराने के बाद ड्राईवर को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट करने वाले अर्न्तजनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से स्कार्पियों, बुलेरो व ईरिक्शा बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि हवाई पट्टी बिज के आगे मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कार्पियों को रुकवाकर उसे चेक किया। इसी दौरान गाड़ी मौजूद दो व्यक्तियों ने वाहन छोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की। पकड़े गये अभिक्तों ने अपना नाम विपुल पाण्डेय पुत्र मुकुट बिहारी पाण्डेय हाल पता ग्राम आमा घाट थाना सदना सीतापुर स्थायी पता ग्राम सजरावाद थाना मिश्रिख सीतापुर व राहुल कुमार मिश्रा पुत्र देवी प्रसाद मिश्रा नि0 मगहयीपुर थाना परशुरामपुर जनपद गोण्डा बताया। अभियुक्तों ने बताया कि कोतवाली अयोध्या से उन्होने स्कार्पियों की चोरी की थी। कोतवाली नगर के बुलेरो व एक ईरिक्शा भी चुराया था। दोनो अन्य गाड़ियां चुराने जा रहे थे कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुख्य अभियुक्त विपुल पाण्डेय थाना देहरा जिला कागंड़ा हिमाचल प्रदेश से चोरी में 03 वर्ष जेल में रहा है। उसके खिलाफ लखनऊ व सीतापुर में 12 मुकदमें पंजीकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *