जेठ के पहले बड़े मंगल पर हनुमान जी के मंदिरों पर दिखी श्रद्धालुओं की भीड़।
अयोध्या।
अयोध्या में जेठ के प्रथम मंगल पर हनुमानगढ़ी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अयोध्या जनपद के सभी हनुमान मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। मंदिरों और कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। प्रशासन की औऱ से सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यापक इंतजाम रहे। भण्डारे के आयोजकों ने बताया कि आज ज्येष्ठ माह का पहला मंगलवार है, इस मंगलवार को बड़ा मंगलवार या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। लोगों की ऐसी मान्यता है कि बड़े मंगलवार का व्रत करने और हनुमानजी का व्रत रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है। धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन ही हनुमानजी पहली बार भगवान श्रीराम से मिले थे। इसलिए ज्येष्ठ माह के मंगलवार का बहुत महत्व है। इसलिए ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़े मंगल के तौर मनाया जाता है।