नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
- अब थाने पहुंचने वाले फरियादियों का पुलिस करेगी शिष्टाचार।
- फरियादियों को अब पुलिस करायेगी जलपान फिर करेगी समस्या का समाधान।
- एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर जिले के सभी थानों सहित पटरंगा थाने में खुला आगंतुक हेल्प डेस्क।
- फरियादी सबसे पहले इस डेस्क पर पहुंच करेगा जलपान।
- हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मी आगंतुक का नाम मो0 न0 व उसकी समस्या रजिस्टर में करेगी अंकित।
- हेल्प डेस्क अधिकारी ही फरियादी को उसके हल्के के दरोगा सिपाही या फिर स्वयं थानाध्यक्ष से करायेगी मुलाकात।
- सम्बंधित अधिकारी फरियादी की समस्या में हुई कृत करवाई भी रजिस्टर में करेगा अंकित।
- फरियादी पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट व असंतुष्ट है। ये भी रजिस्टर में होगा अंकित।
- इस रजिस्टर का थाने से लेकर एसएसपी तक करेंगे अवलोकन,व पीड़ित के मो0 पर फोन कर जानेंगे पीड़ित की संतुष्टि।
- बदल रही अयोध्या जिले की पुलिस,अब पीड़ित फरियादियों के साथ भी न्याय की उम्मीद।