images 2 5 - पशु चोर गिरोह सक्रिय, किसान की भैंस चुराई।

पशु चोर गिरोह सक्रिय, किसान की भैंस चुराई।

बीकापुर - अयोध्या
पशु चोर गिरोह सक्रिय, किसान की भैंस चुराई।

images 2 5 - पशु चोर गिरोह सक्रिय, किसान की भैंस चुराई।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र कस्बे से सटे ककरहिया पातूपुर गांव निवासी कृष्णा बदन मिश्रा के घर के सामने बंधी दुधारू भैंस बीती रात अज्ञात चोर बगहा काटकर पिकअप पर लाद कर उठा ले गए। घटना के समय विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई थी।

पीड़ित द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। पीड़ित किसान द्वारा बताया गया कि चोरों द्वारा आधी रात को भैंस की चोरी की गई है। चोरों द्वारा भैंस के बच्चे पडिया को भी पिकअप पर लादने का प्रयास किया गया। लेकिन सफल नहीं हुए। परिजनों से जाग जाने पर चोर पिकअप पर भैंस लेकर फरार हो गए। हाईवे के किनारे लगी सीसीटीवी में फुटेज कैद हुई है। चोरी गई भैंस की कीमत करीब 50,000 बताई जाती है। इसके कुछ दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव में भी एक किसान की भैंस चोरी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *