IMG 20230627 175019 376 - पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाते पानी में आग लगा रही युवती।

पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाते पानी में आग लगा रही युवती।

अयोध्या आस-पास

पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाते पानी में आग लगा रही युवती।

अयोध्या।

रील बनाने वाले युवाओं और युवतियों से विनती है कि तीर्थ स्थानों को अपने शौक से परे रखें। वायरल वीडियो में यह मोहतरमा मर्यादा पुरुषोत्तम राम की नगरी अयोध्या की पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाते पानी में आग लगा रही हैं।

अयोध्या राम की पैड़ी में युवती ने स्नान करते हुए बनाई रील, Video इंटरनेट पर हुआ Viral, 

राम की पैड़ी पर युवती का फिल्मी गाने पर डांस करते हुए रील तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग धार्मिक स्थल होने का हवाला देते हुए कमेंट कर रहे हैं। पुलिस भी युवती का पता लगाने में जुटी है।

राम की पैड़ी पर इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। मोटरसाइकिल लेकर राम की पैड़ी में दौड़ाना, एक कपल के अश्लील वीडियो वायरल होने की घटना भी हुई थी।
अयोध्या कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार बताते हैं कि इस वीडियो में लड़की के द्वारा रील बनाया है। रील बनाए जाने के दौरान गाना अश्लील प्रदर्शन नहीं है।
स्थानीय लोगों से राम की पैड़ी पर पूछताछ भी की गई, लेकिन इस तरह की कोई भी जानकारी लोगों को नहीं है। पुलिस का कहना है कि अयोध्या को सुंदर नगरी के रूप में सजाया जा रहा है। ऐसे में दूरदराज से आने वाले युवा तरह-तरह के वीडियो बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *