315786803 870301567308906 5581901793800458060 n - परिषदीय विद्यालय कोछा की टीम को योगा में प्रथम स्थान

परिषदीय विद्यालय कोछा की टीम को योगा में प्रथम स्थान

बीकापुर - अयोध्या

कमपोजिट परिषदीय विद्यालय कोछा की टीम को योगा में प्रथम स्थान|

315786803 870301567308906 5581901793800458060 n - परिषदीय विद्यालय कोछा की टीम को योगा में प्रथम स्थान

बीकापुर_अयोध्या|

शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट परिषदीय विद्यालय कोछा की खेल टीम द्वारा अयोध्या जनपद में आयोजित हुई योगा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के शिक्षक आदर्श तिवारी ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मकबरा स्टेडियम अयोध्या में परिषदीय स्कूलों की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दौरान योगा प्रतियोगिता में कमपोजिट परिषदीय विद्यालय कोछा की टीम द्वारा योगा में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम सिंह, ज्ञानचंद वर्मा सहित विद्यालय के स्टॉफ़ द्वारा खुशी जताई गई है। और टीम के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *