परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक परिवार पर दबंगों ने हमला किया है। घटना बीते 15 अप्रैल की है। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा खजुराहट पूरे नेवली के रहने वाले अबरार अहमद के बच्चे दोपहर लगभग करीब 2:30 बजे आम के पेड़ के नीचे बैठे थे। गांव के नजीर ने वहां आकर बच्चों को पीटना शुरू कर दिया। जब अबरार ने इसका विरोध किया तो मामला बढ़ गया। नजीर अहमद, इकरार अहमद, सैरुल निशा और राहिन उनके घर में जबरन घुस आए। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की। फिर परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया।
इस हमले में अबरार का हाथ टूट गया। उनके परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हुए।
कोतवाली के इंस्पेक्टर लालचंद सरोज के अनुसार मामले में 22 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।