images 12 - परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया जाम।

परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया जाम।

अयोध्या आस-पास

सड़क हादसे में छात्र की मौत, परिजन ने शव को सड़क पर रखकर किया जाम।

images 12 - परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया जाम।

अयोध्या।

जिले के थाना पूराकलंदर थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने साइकिल से जा रहे छात्र को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में छात्र को परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने सरियावां चौराहे पर शव रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पीड़ित परिजन आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम को खोला। 

साइकिल पर गेहूं को  लादकर पिसाने जा रहे एक युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। युवक का नाम आदित्य कुमार (18) पुत्र राकेश कुमार पासी है। वह निवासी ग्राम आस्तीकन थाना इनायतनगर अपने ननिहाल ग्राम सभा सुरियावां के मजरे मेहरबान का पुरवा में रहता था। घर से गौहनिया चौराहा गेहूं पिसाने गया था। लौटते समय तिवारी के पुरवा के पास रविवार शाम लगभग 7 बजे अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी। आदित्य को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन व ग्रामीणों ने लाश को सरियावा चौराहा पर रखकर रोड जाम कर दिया।  परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाई की मांग करते हुए हाइवे को बंद कर दिया। सूचना के बाद मौके पर थाना पुराकलंदर पुलिस थाना प्रभारी अमित सिंह और सीओ आशुतोष मिश्रा व शैलेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। मृतक के मामा सूरज रावत ने अधिकारियों के सामने मांग रखी की मोटरसाइकिल स्वामी व चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया और परिजनों ने सड़क जाम खत्म कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *