308985863 841671046838625 4120427679077043771 n - परिजनों ने दी पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर

परिजनों ने दी पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर

अयोध्या उत्तर प्रदेश

परिजनों ने दी पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर|

308985863 841671046838625 4120427679077043771 n - परिजनों ने दी पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर

अयोध्या|

जिले के मवई थाना क्षेत्र के एक ही गांव कोटवा की तीन किशोरियों के लापता होने से इलाके में सनसनी मची हुई हैlपरिजनों का कहना है कि तीनों आपस मे घनिष्ठ सहेली थी जो एक साथ ही रहती थी और एक साथ ही कहीं आती-जाती भी थीं।रविवार की शाम चार बजे तीनों एक साथ शौच के लिए निकली थी जिसके बाद वह वापस नहीं आईl रुदौली सर्किल से तीनों किशोरी एक ही दिन घर से गायब हुई हैं।परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मवई पुलिस लापता किशोरियों को बरामद करने के प्रयास में जुटी है।
तीन किशोरियां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई हैंl किशोरियों के परिजनों ने खोजबीन शुरू किया लेकिन तीनों का कहीं पता नहीं चलाl तीनों की उम्र 13 से 16 के बीच बताई जा रही हैl पीड़ित परिजनों ने सोमवार को मवई थानें में तीनों की गुमशुदगी की तहरीर दी जिसपर मवई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर किशोरियों की खोजबीन में जुट गई है।मवई थाना प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर किशोरियों की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *