पनीर पेटीज में मिली हड्डी, स्टार बेकरी के कर्मियों के खिलाफ दर्ज किया केस।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के गुलाब बाड़ी के निकट स्थित एक बेकरी की दुकान पर पनीर पेटीज में हड्डी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बेकरी के चार वर्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। वहा के शहर के ही शिवनगर निवासी अभिनव तिवारी अपने मित्र अर्पित के साथ स्टार बेकरी पर पनीर पेटीज खाने गए थे। जिसमें खाने के दौरान पनीर पेटीज में हड्डी निकली।
अभिनव तिवारी ने जब बेकरी के मालिक से शिकायत किया तो बेकरी के मालिक ने अभिनव व उसके मित्र अर्पित तिवारी के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज झगड़ा पर उतर आए और अपने कर्मचारियों के साथ उसको घेर कर मारने पीटने की धमकी देने लगे।
अभिनव तिवारी किसी तरह से जान बचाकर थाना कोतवाली नगर में घटना के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल किया और मामला सही पाए जाने के बाद चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।