पत्रकार के साथ हुई छिनैती की घटना।
बीकापुर अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय भनौली निवासी पत्रकार राजेश कुमार मिश्र के साथ हुई छिनैती की घटना। बीकापुर से अपनी बीमार पत्नी की दवा लेकर घर जाते समय रात करीब 8 बजे जलालपुर शाहगंज मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास क्रॉसिंग बंद होने के चलते रुक गए। और फोन द्वारा किसी से बात करने लगे। इसी दौरान अज्ञात युवक द्वारा झपट्टा मारकर कीमती मोबाइल फोन छीन लिया और भाग निकला। गांव पहुंचकर ग्राम प्रधान को सूचित किया और पुलिस को सूचना दिया। आशंका जताई जा रही है, कि स्मैक के नशेड़ी युवक द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।