पत्नी को लाठी-डंडे से पीटा, तीन लोगों पर हुआ केस दर्ज।

सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के थाना क्षेत्र गोसाईंगंज के माछवपुर छतौना निवासी सुशील तिवारी के साथ प्रियंका की शादी हुई है। प्रियंका का आरोप है कि पति, सास सुमित्रा और ननद ने उससे एक लाख रुपये मायके से लाने को कहा था। उसने रुपये न मिलने की बात कही तो उसे बुधवार को पति समेत तीनों ने मिलकर लाठी-डंडे से पीटा। पुलिस ने प्रियंका की तहरीर पर पति, सास और ननद के खिलाफ केस दर्ज किया है। दिन पर दिन ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं ।