9d01996c 8b2b 4402 bd64 422723f498e6 1659259568053 - पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय !

पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय !

मिल्कीपुर-अयोध्या

पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय !

9d01996c 8b2b 4402 bd64 422723f498e6 1659259568053 - पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय !

मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत पुलिस चौकी खण्डासा क्षेत्र के मटेरा गांव निवासी दिनेश कुमार उर्फ बाबूलाल पुत्र अयोध्या प्रसाद ने एक वर्ष पूर्व कुमारगंज थाना क्षेत्र के उधरनपुर गांव निवासी खलील की बेटी रूबीना को भगा ले गया था और प्रदेश में जाकर मेहनत मजदूरी कर रहा था।हत्या के एक पखवारे पूर्व रूबीना अपने प्रेमी पति दिनेश कुमार के साथ मटेरा गांव पहुंचे तो परिजन घर में नहीं रहने दें रहे थे ।चौकी पुलिस व ग्राम प्रधान के प्रयास के बाद परिजनों ने घर रहने दिया था।
बीती 28/29की रात दिनेश कुमार ने अपनी पत्नी रूबीना को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर फरार हो गया था । मृतका के पिता खलील ने खण्डासा पुलिस को तहरीर दिया था पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक दिनेश कुमार के खिलाफ मुकदमा अपराध181/22 धारा 498-ए /304-बी आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी ।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक घटना के बाद से फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विनय कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार,रवि प्रताप यादव ,सिद्धार्थ शाक्य, महिला कांस्टेबल पूजा सिंह ने तिन्दौली तिराहे पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *