पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति का शव फंदे पर लटका मिला। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुच कर लिया फिंगर प्रिंट

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190314 WA0041 - पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति का शव फंदे पर लटका मिला। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुच कर लिया फिंगर प्रिंट

नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

मवई-रुदौली

  • तहसील रूदौली अन्तर्गत मवई थाना क्षेत्र के सैदपुर चौकी के सुनबा गांव में गुरुवार की सुबह एक घर मे पति पत्नी का शव कमरे में पाया गया। पत्नी का शव बेड पर पड़ा हुआ मिला और पति का शव छत में लगी लोहे की हुक पर रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला।
  • ग्रामीणों के मुताबिक सुबह करीब नौ बजे तक घर का दरवाजा नही खुला तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई और मृतक के छोटे भाई को बुलाया गया छोटे भाई ने काफी देर तक आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नही हुई तो खिड़की से झाँककर देखा तो उसके होश उड़ गए।IMG 20190314 WA0039 - पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति का शव फंदे पर लटका मिला। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुच कर लिया फिंगर प्रिंट
  • कमरे के अंदर दो दो लाशें थी तब ग्रामीणों तथा मृतक के भाई द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुचे सैदपुर चौकी प्रभारी व मवई थानाध्यक्ष ने लोहे का दरवाजा तुड़वाकर अंदर जाकर शव को कब्जे में लिया। घटना के कारण की स्पष्ठ जानकारी अभी पता नही चल सकी है।
  • क़यास लगाए जा रहे है कि पति पत्नी में आपसी विवाद के बाद यह नौबत आई होगी। फिलहाल पुलिस गहनता के साथ जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सुनबा निवासी दलित दुखराम पुत्र सिया राम 30 पत्नी रीता देवी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले घर में एक साथ रहते थे बगल में स्थित झोपड़ी में उसका छोटा भाई भी रहता था।IMG 20190314 WA0042 - पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति का शव फंदे पर लटका मिला। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुच कर लिया फिंगर प्रिंट
  • गुरुवार की सुबह जब काफी देर तक दुखराम का दरवाजा नहीं खुला तो भाई विश्राम और माता नानकेउ ने आवाज लगाई लेकिन कोई उत्तर न मिलने पर खिड़की से देखा तो दोनो का शव देखकर घटना की जानकारी ग्राम प्रधान और पुलिस को दी। विश्राम ने बताया कि पत्नी रीता देवी ग्राम खेमापुर थाना कुमारगंज के मैजू की बेटी थी और दुखराम के साथ उसकी दूसरी शादी हुई थी।
  • ग्रामीणों ने बताया कि पति पत्नी में आएदिन विवाद होता रहता था। बुधवार की शाम भी कुछ कहासुनी हुई थी। फिलहाल आकस्मिक रूप से हुई। दो दो लोगो की मौत की खबर पूरे गांव में फ़ैल गयी और सन्नाटा पसर गया। मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस चौकी सैदपुर के नवागत चौकी प्रभारी राज किशोर अवस्थी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये किंतु दुखराम के घर का दरवाजा अंदर से बन्द होने के कारण खोला नहीं जा सका।
  • थाना प्रभारी विनोद यादव ने पहुचकर मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जिसके बाद फोरेंसिक जांच टीम ने भी पहुचकर फिंगर प्रिंट आदि का नमूना लिया। मवई थानाध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद होना सामने आया है।
  • अभी दोनो की मौत का मुख्य कारण पता नही चल सका है जांच की जा रही हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच कोई बात हुई होगी और बिवाद बढ़ा होगा और दोनों की मौत का कारण बन गया। थानाध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *