सुल्तानपुर में पति समेत 4 पर दहेज हत्या का मुकदमा, स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला था विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस|
सुल्तानपुर|
सुल्तानपुर में संदिग्ध परिस्थतियों में विवाहित के मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को चार ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। रविवार को महिला का शव चांदा कोतवाली क्षेत्र के महारानी पश्चिम रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ियों में मिला था।
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला का मायका जौनपुर के बदलापुर थाना अंतर्गत मछली गांव में है। रविवार देर रात मायके से उसके बाबा राज मणि निषाद ने कोतवाली में तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस के मुताबिक मृतक के बाबा की तहरीर पर पति, ससुर, जेठ सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चांदा रवि कुमार सिंह ने बताया कि मृतक महिला के मायके वालों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।