पति व ससुर पर दहेज हत्या का केस |
बीकापुर अयोध्या|
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के देवापुर ग्राम में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति और ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज दर्ज किया है | प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देवापुर ग्राम निवासी आलिया बानो पति मोहम्मद इश्तियाक का शव मंगलवार दोपहर घर के भीतर कमरे में दुपट्टे के सहारे छत पर के पंखे से लटकता हुआ मिला था | मृतिका के चाचा मुनव्वर अली निवासी तिवारीपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर के मृतिका के पति मोहम्मद इश्तियाक व ससुर के विरुद्ध दहेज के लिए पुत्री को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था | मामले में मृतिका के पति और ससुर की विरुद्ध उत्पीड़न करने दहेज हत्या ,डीपी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया|