319134338 884077185931344 3664318260468880722 n - पति ने बहनों के साथ मिल पत्नी को किया लहुलुहान , 2 दिन पहले पैर पर डाला था खौलता पानी

पति ने बहनों के साथ मिल पत्नी को किया लहुलुहान , 2 दिन पहले पैर पर डाला था खौलता पानी

अयोध्या आस-पास

पति ने बहनों के साथ मिल पत्नी को किया लहुलुहान , 2 दिन पहले पैर पर डाला था खौलता पानी|

319134338 884077185931344 3664318260468880722 n - पति ने बहनों के साथ मिल पत्नी को किया लहुलुहान , 2 दिन पहले पैर पर डाला था खौलता पानी

अयोध्या|

पति ने अपनी दो बहनों के साथ मिलकर पत्नी को लहूलुहान कर दिया हैl लात घूसे से जमकर पिटाई से सिर सहित शरीर कई हिस्सों में चोटें आईं हैंl इससे पहले पीड़िता पर 2 दिन पहले खौलता हुआ पानी भी फेंका गया था।चाकू से भी गले पर हमले का आरोप भी हैl।
साहबगंज निवासी पीड़िता ने इस संबंध में नगर कोतवाली में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी हैl नगर कोतवाली में पति अंशुमाली जायसवाल व ननद चंद्रकांता जायसवाल व सुमन लता चौरसिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
साहबगंज निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह घरेलू हिंसा का शिकार हैlआए दिन उसके साथ मारपीट और गाली दी जा रही हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *