पटरंगा पुलिस ने खंडपिपरा सहित कई गांवों में किया फ्लैग मार्च

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190906 WA0011 - पटरंगा पुलिस ने खंडपिपरा सहित कई गांवों में किया फ्लैग मार्चरुदौली/अयोध्या

मोहर्रम व मां दुर्गा पूजनोत्सव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने थाना पटरंगा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर अपनी ताकत का एहसास लोगों को कराया।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के खंडपिपरा गांव में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पटरंगा पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।जिसमे पटरंगा थाने की फोर्स के साथ हाइवे चौकी इंचार्ज दीपेंद्र विक्रम सिंह ने हमराही कांस्टेबल राम किशुन यादव,कांस्टेबल आकाश मय फ़ोर्स के साथ खंडपिपरा गांव में आगामी त्योहार मोहर्रम व दुर्गा पूजा के मद्देनजर पूरे गांव में अमन चैन की शांति के लिए फ्लैग मार्च कर लोगो को शान्ति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश भी दिया।
पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व मे हाइवे चौकी इंचार्ज व भारी पुलिस बल के साथ खंडपिपरा सहित कई संवेदनशील मोहल्लों व गांव में पहुंचा,जहां अधिकारियों ने मोहर्रम के मद्देनजर मजलिस मातम व जुलूस की जानकारी भी लोगों से हासिल की।भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये।इस मौके पर पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मोहर्रम और दुर्गा पूजा को देखते हुए खास सतर्कता बरती जा रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर गुरुवार को ये मार्च निकाला गया और ये उन लोगों के के लिए कड़ी चेतावनी है,जो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते है।थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी कीमत पर नई परम्परा की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी और जो भी शांतिभंग अथवा माहौल खराब करने की कोशिश करेगा,उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *