पटरंगा पुलिस द्वारा अवैध खनन कर रहे 03 ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज।
पटरंगा_अयोध्या।
अयोध्या जिले के रुदौली तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है , रुदौली क्षेत्र से अवैध मिट्टी खनन कर पटरंगा क्षेत्र में डाली जा रही थी, जिसकी सूचना मिलते पर पटरंगा एसओ ओम प्रकाश ने छापा मारकर दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़कर किया सीज, दूसरी ओर हाइवे चौकी पटरंगा क्षेत्र के चक्का मजरे सरैठा गांव से भी अवैध मिट्टी खनन को लेकर एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़कर किया सीज, सर्किल रूदौली में इन दिनों अवैध मिट्टी खनन माफिया सक्रिय। क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 08/06/2024 को थानाध्यक्ष पटरंगा श्री ओमप्रकाश को जरिये मुखविर सूचना मिली की ग्राम कोपेपुर मे अवैध खनन हो रहा है । उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश मय हमराह पुलिस बल द्वारा क्षेत्राधिकारी रुदौली के निर्देशन पर ग्राम कोपेपुर मे जाकर पर 02 अदद ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर सीज किया गया। इसी क्रम मे प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम झलिया मजरा सरैठा से एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर सीज कर दिया गया।
सीज वाहन का विवरण-(1). UP42BL4680 (2). UP42AZ9820 (3). UP42BK2571 ट्रैक्टर ट्राली