पटरंगा पुलिस का सराहनीय कार्य थाने के दरोगा ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

रुदौली - अयोध्या

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

पटरंगा पुलिस का सराहनीय कार्य थाने के दरोगा ने घायल को पहुंचाया अस्पताल20200427 175906 - पटरंगा पुलिस का सराहनीय कार्य थाने के दरोगा ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

✍विकासवीर यादव, रुदौली

तहसील अंतर्गत पटरंगा थाना क्षेत्र में जरायलकला गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बुरी तरह घायल हुए एक वृद्ध युवक को पटरंगा पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। रविवार की भोर लगभग 5 बजे पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी अंतर्गत जरायलकला गांव के समीप थाना क्षेत्र के डिलवल निवासी अय्याज खान पुत्र जव्वाद को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए और सड़क किनारे पड़े थे तभी रमजान के मद्देनजर गस्त ड्यूटी पर निकले पटरंगा थाने के दरोगा रंजीत यादव साथी हमराही दिनेश कुमार और रामाश्रय यादव के साथ पहुंचे और घायल होकर तड़प रहे युवक को एम्बुलेंस में देरी होने के कारण थाने के वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पहुंचाया जहां हालात गंभीर देख उसे जिला अस्पताल अयोध्या भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक की दिमागी हालात ठीक नहीं थी तथा वे उठकर घर से इधर उधर भागा करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *