पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी अंतर्गत बुधवार को दोपहर 3 बजे मियां का पुरवा ओवरब्रिज के समीप खड़े अज्ञात वाहन में बाइक सवार युवक पीछे से घुस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।पटरंगा पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी मवई भेजवाया जंहा डाक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया।जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को दोपहर 3 बजे मियां का पुरवा ओवरब्रिज के समीप अवैध रूप से खड़े अज्ञात वाहन में पीछे से बाइक संख्या यूपी 42 एई 0472 घुस गई जिसमें बाइक सवार मोहम्मद वैश पुत्र मोहम्मद कमाल उम्र 32 वर्ष निवासी पूरे खान रूदौली गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँचे हाइवे चौकी इंचार्ज दिपेंद्र विक्रम सिंह ने घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मवई भेजवाया।
जंहा डाक्टरों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मो0 वैश की मौत हो गई।बताया जाता है कि मोहम्मद वैश ज़िला बाराबंकी के सिधौर अपनी बहन के यहाँ ईद मिलने गया था और वापस लौटते समय रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया।दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन को चालक लेकर फरार हो गया।हाइवे चौकी इंचार्ज दिपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया घायल युवक को अस्पताल भेजवा दिया गया था।बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। अभी तहरीर नही मिली है।
सांड के मार्ग पर आने से एंबुलेंस छतिग्रस्त
वहीं पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर 4 जून की रात्रि लगभग 11 बजे लखनऊ से मरीज को अयोध्या के किसी हास्पिटल में भर्ती कराकर वापस लौट रही यूपी 41 ए टी 0881 एम्बुलेंस जैसे ही पटरंगा थाना क्षेत्र के मवई वीपी के निकट पहुंची तभी अचानक सांड के सामने आ जाने से हुई जोरदार हुई टक्कर में एम्बुलेंस के परखचे उंड गए जिसमे सिर्फ चालक ही था जिसे मामूली चोटें आईं है। संयोग अच्छा था कि उसमें कोई मरीज़ नही था वरना किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता हैं।