पंजाब नेशनल बैंक की आस्तीकन शाखा ने आज कुचेरा बाजार में बैंक से लिये गए लोन को अदा न करने पर एक क्लीनिक को सीज कर दिया।मामला 2014 का बताया जा रहा है इनायतनगर निवासी तपेस्वरी पाठक ने पंजाब नेशनल बैंक की आस्तीकन शाखा से पांच लाख का लोन लिया था।लोन न चुकता करने की दशा में बैंक ने साल 2014 में कुचेरा बाजार स्थित तपेस्वरी पाठक के मकान को लिल्लाम कर दिया था।
लिल्लामी में उक्त मकान को अहमद रज़ा ने बोली लगा कर खरीद लिया तब से आज तक बैंक उस मकान का कब्जा अहमद रज़ा को नही दिला सका था।उक्त मकान में एक निजी क्लीनिक डॉक्टर राम चन्द्र के द्वारा सञ्चालित की जाती थी जो मकान को खाली नही कर रहे थे जिसकी शिकायत अहमद रज़ा ने बैंक अधिकारियों, पुलिस और SDM मिल्कीपुर से की मामले को
संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर, PNB बैंक मैनेजर मनोज कुमार के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।तमाम लोगों की उपस्थिति में कुचेरा बाजार स्थित मकान को सीज कर दिया।