पंचायत भवन पर आयोजित हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या में जिला अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को विकासखंड क्षेत्र के खजुराहट ग्राम पंचायत में पंचायत भवन पर मंगलवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण आंख एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधान प्रतिनिधि पंकज सोनी द्वारा किया गया। इस दौरान 52 लोगों के आंखों का परीक्षण किया गया। जांच के दौरान 12 ग्रामीणों के आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत मिली। जिनका ऑपरेशन के लिए फेको सेंटर अयोध्या को रेफर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य कोऑर्डिनेटर डॉ हर्षित तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी की निर्देशन में तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में ब्लॉक वार होता है। जिसके क्रम में मंगलवार को बीकापुर विकासखंड के खजुराहट पंचायत भवन में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मोतियाबिंद की बीमारी से पीड़ित मिले मरीजों को ऑपरेशन और दवा उपचार का खर्च निशुल्क रहेगा।