न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया।
क्रिकेट_समाचार।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मैच 13/10/2023 न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन बनाए। कीवी टीम ने 246 रन का टारगेट 42.5 ओवर में हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीसरी जीत थी।
बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम ने 66 रन महमूदुल्लाह 41 रन बनाकर नाबाद रहे। शाकिब अल हसन ने 40 और मेहदी हसन मिराज ने 30 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लॉकी फर्ग्युसन ने 3 विकेट, ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट लिए। मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की। वह 78 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। डेरिल मिचेल 89 रन और ग्लेन फिलिप्स 16 रन बनाकर नाबाद रहे। डेवोन कॉन्वे ने 45 रन बनाए। मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट लिए।