न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, फिर बदला टीम का कप्तान
भारतीय टीम इस समय जिंबाब्वे दौरे पर है ,भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं ,इसी बीच खबर आ रही है न्यूजीलैंड ए के आगामी भारत दौरे पर सुमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
न्यूजीलैंड में सितंबर भारतीय दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, दोनों टीमों के बीच 3 चार दिवसीय टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है ,इन दोनों सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है , और संजू सैमसंग को टीम में जगह नहीं मिली है।
टॉम ब्रूस की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम सितंबर में भारत दौरे पर आएगी दौरे के लिए तीन चार दिवसीय टेस्ट मैच बेंगलुरु में और तीन वनडे मैच चेन्नई में खेले जाएंगे |
संजू सैमसन भारतीय टीम से बाहर
शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसंग को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली , हालांकि वनडे सीरीज पृथ्वी शॉ, ईशान किशन ,ऋतुराज गायकवाड ,प्रसिद्ध कृष्णा ,हनुमा विहारी और मोहम्मद सिराज को टीम में चुना गया है जबकि चार दिवसीय टीम में गिल के अलावा, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को जगह मिली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है।
चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, जलज सक्सेना, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल,यश दुबे, हनुमा विहारी, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, शुभम शर्मा, अक्षय वाडकर , शाहबाज अहमद, मणिशंकर मुरसिंघी।
वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषि धवन, वाशिंगटन सुंदर, प्रवीण दुबे, मयंक मारकंडे, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, केएस भारत , वेंकटेश अय्यर, पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़, हनुमा विहारी, ईशान किशन पुलकित नारंग , राहुल चाहर और यश दयाल।