न्यायमूर्ति को इलाज न मिलने पर फिजिशियन को प्रतिकूल प्रविष्टि।
अयोध्या।
अयोध्या सर्किट हाउस में ठहरे न्यायमूर्ति नीरज तिवारी को समय से इलाज न मिल पाने के मामले में सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक को पत्र लिखा है। उन्होंने विलंब से पहुंचे फिजिशियन से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनकी चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि देने व वीआईपी गतिविधियों को देखते हुए रोज एक चिकित्सक की इमरजेंसी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं।
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक को सीएमओ डॉ. संजय जैन ने लिखा कि न्यायमूर्ति नीरज तिवारी के सीने में दर्द होने पर मेडिकल टीम को से 20 मिनट में पहुंचना था, लेकिन सिर्फ ईसीजी टेक्नीशियन को भेजा गया।
दोबारा फोन करने पर फिजिशियन डॉ. प्रशांत द्विवेदी बिना किसी चिकित्सीय उपकरण के पहुंचे। उन्होंने बीमारी समझ में न आने की बात कहकर प्राथमिक उपचार भी नहीं किया। न्यायमूर्ति की नाराजगी पर श्रीराम चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को बुलाकर इलाज कराया गया। यह कृत्य शर्मनाक व खेदजनक है। सीएमओ ने इमरजेंसी कॉल आने पर 15 मिनट के अंदर पहुंचने के लिए निर्देशित किया है।