महिला एवं पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर खिताब अपने नाम किया और वहीं पुरुष वर्ग को एक गोल से हार का सामना करना पड़ा।
भारत देश का नेतृत्व कर रहे भारतीय हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव एवं पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू ने दूरभाष से बताया कि हमारी पुरुष वर्ग की टीम ने भी बहुत ही शानदार खेल का परिचय देते हुए मुकाबले को आखिरी मिनट तक रोमांचक रखा था, लेकिन आखिरी मिनट में बाजी पलट गई, वही जवाब में महिला वर्ग की टीम ने अपने शानदार खेल का परिचय देते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को आसानी से हराकर खिताब अपने नाम किया।
पूर्व विधायक ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए देश का नाम रोशन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।