नववर्ष के अभिनंदन के लिए मंदिरों से लेकर पार्को में उमड़ी भारी भीड़।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में नववर्ष के अभिनंदन के लिए अयोध्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा पड़ा। जय श्री राम के गगन भेदी जयघोष के मध्य नव वर्ष के प्रथम दिन अपने आराध्य के दर्शन के लिए मंदिरों में लोगों तांता लग रहा है। नववर्ष में सुख शान्ति व समृद्धि की मनोकामना के साथ भक्तों ने अपने-अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा निवेदित की।
धर्मनगरी अयोध्या में प्रातः काल से दूर-दराज से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीरामलला और सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन पुण्य सलिला सरयू में स्नान किया। ठड़ व भीड़ आस्था के आवेग के सामने लघु प्रतीत होने लगी। भक्तों ने लम्बी-लम्बी लाइनों में लगकर भारी भीड़ के मध्य मंदिरों पूजन अर्चन किया।
अयोध्या धाम के मंदिरों के अतिरिक्त राम की पैड़ी, लता मंगेशकर चौक, नया घाट, गुप्तारघाट, कंपनी गार्डन औऱ गुलाब बाड़ी में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। विकसित होती अयोध्या में जहां तथा लोग अपने परिवार के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए। इस दौरान सभी जगह पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम रहे। हर जगह पुलिस के जवान मुस्तैद दिखाई दिए।