अयोध्या जिले में अपने को रिलायंस कंपनी का कर्मचारी और अधिकारी बता कर कंपनी के शेयर में निवेश करा मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर एक कारोबारी से 36 लाख रूपये की हुई ठगी के मामले में परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में फर्जी एमडी समेत चार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
शिकायत के मुताबिक अमेठी जनपद के जगदीशपुर स्थित यूपीएसआईडीसी कालोनी निवासी सूर्य बहादुर सिंह का आरोप था कि एक शख्स राहुल श्रीवास्तव ने खुद को महाराष्ट्र के पुणे निवासी और रिलायंस कंपनी का कर्मचारी बता कंपनी के शेयर में निवेश करने पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया और कंपनी के फर्जी प्रबंध निदेशक दक्ष मेहता तथा अन्य साथी कर्मियों संजीव गुग्गल व अनिकेत से कई राउंड मोबाइल पर बात कराई।
प्रति शेयर की कीमत 7.20 रूपये बता निवेश पर दो माह बाद प्रति शेयर 84.20 रूपये भुगतान मिलने की बात कही। झांसे में आकर उन्होंने अलग-अलग बैंक खतों में 36 लाख 20 हजार 859 रूपये जमा कर दिया और आरोपियों ने उनकी धोखाधड़ी और कूटरचना कर पूरी रकम हड़प ली। परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इसी माह 12 सितंबर को चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
शनिवार को परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना के प्रभारी निरीक्षक आलोक वर्मा ने बताया कि मामले में अमित कर्दम निवासी ग्राम परतापुर थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ को थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में इसने बताया है कि साजिश के तहत यह अपने आसपास के लोगों का अलग- अलग बैंकों मे खाता खुलवाता था और शेयर में निवेश के नाम पर लोगों को ठग कर इन्हीं बैंक खातों में रकम जमा करवा देता था और एटीएम कार्ड से निकाल रकम को हड़प लेता था। पकडे गए आरोपी का पुलिस ने चालान किया है।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More