निर्माणाधीन नाला ढहा, चार मजदूर घायल, राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में निर्माणाधीन नाले के ढहने से चार मजदूर मंगलवार शाम दब गए। आनन-फानन में सभी मजदूरों को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोतवाली नगर के महुआरिया रोड का है। जहां पर नगरपालिका के ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण कराया जा रहा है। एका-एक नाले का पोल खिसक गया, जिससे मिट्टी ढह गई और उसमें चार मजदूर दब गए। हादसे में गोंडा जिले के सुरेश, यहां के असरथा कृष्णदेव मिश्रा, सरावा गांव के राजेश कुमार शुक्ला और गवानिया के रमेश शुक्ला घायल हुए। सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लाया गया।
ईओ लालचंद्र समेत नगर पालिका के कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और घायल मजदूरों का हाल जाना। वहीं नगर कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर करीब एक महीने से काम कर रहे हैं। ये भी बताया जा रहा है कि दो मजदूरों के पैर में काफी चोट आई है। नगर पालिका के अधिकारी अब मामले को मैनेज करने में लगे हैं।