निर्दल उम्मीदवार के पक्ष में महिलाओं की टोली द्वारा किया गया जनसंपर्क।

बीकापुर_अयोध्या।
नगर पंचायत बीकापुर में गुरुवार को नाम वापसी के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। गुरुवार को अध्यक्ष पद के 4 उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया गया है। नगर पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी पारा धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। अभी चुनाव निशान नहीं मिला है लेकिन उम्मीदवार अपने समर्थकों की टोली के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकल पड़े हैं। चिलचिलाती धूप, उमस और गर्मी भी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के इरादे को नहीं डिगा पा रही है। अध्यक्ष पद के कई उम्मीदवारों के पक्ष में महिलाओं की टोली भी डोर टू डोर अपने चहेते उम्मीदवार के पक्ष में अपील कर रही हैं। इसी कड़ी में निर्दलीय उम्मीदवार एवं समाजसेवी धीरेंद्र उपाध्याय के पक्ष में करीब एक दर्जन महिलाओं ने गुरुवार को कस्बा बीकापुर, तेंदुआ माफी, रसूलपुर, ओहरपुर समेत करीब आधा दर्जन वार्डों में जाकर जनसंपर्क किया। भ्रष्टाचार मुक्त नगर पंचायत तथा विकास के नाम पर निर्दल उम्मीदवार धीरेंद्र उपाध्याय को समर्थन देने की अपील किया।