निराश्रित पशुओं को पकड़ने का विशेष अभियान किया गया स्थगित।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर विकासखंड क्षेत्र में अवारा पशुओं को पकड़ने का विशेष अभियान विकासखंड द्वारा देर रात स्थगित कर दिया गया है। सीडीओ के निर्देश पर विकासखंड बीकापुर द्वारा ब्लॉक क्षेत्र की सभी 75 ग्राम पंचायतों में रविवार को निराश्रित आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना था।
खंड विकास अधिकारी रमेश गुप्ता द्वारा शनिवार को विकासखंड पर तैनात सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को पत्र जारी करके रविवार को अवकाश के बावजूद उपस्थित रहकर अपने-अपने क्षेत्र में जनता के सहयोग से निराश्रित पशुओं को पड़कर गौशाला भेजने के लिए आदेश जारी किया गया था। जिससे किसानों और लोगों को राहत मिल सके।
ब्लॉक पर तैनात सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्रीनाथ पांडे ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी बीकापुर की व्यस्तता के चलते रविवार को निराश्रित पशुओं को पकड़ने का अभियान स्थगित कर दिया गया है।