निकाय चुनाव को लेकर अयोध्या जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, एडीएम एफआर को निगम क्षेत्र की जिम्मेदारी।

अयोध्या।
भले ही निकाय चुनाव की तिथियों का अभी ऐलान न हुआ हो, लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। जनपद में निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की तैनाती कर दी गई है। इसमें निगम क्षेत्र, नगर पालिका व नगर पंचायतों के लिए अलग-अलग अधिकारियों की नियुक्तियां की गई है। अयोध्या नगर निगम के रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेदारी एडीएम एफआर महेंद्र कुमार सिंह को दी गई है। इनके साथ डिप्टी कलेक्टर अनुराग प्रसाद, मुख्य अभियंता नलकूप सिंचाई श्रवण कुमार व नगर कार्य इकाई के परियोजना प्रबंधक आनंद दूबे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का दायित्व सौंपा गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि कोई भी अधिकारी पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। अयोध्या के 60 वार्डों के लिए भी रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की सूची तैयार की गई है।