नाव डूबने से हुई सभासद के शिक्षक भाई की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

रुदौली - अयोध्या

FB IMG 1579624930575 - नाव डूबने से हुई सभासद के शिक्षक भाई की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर✍नितेश सिंह रुदौली, अयोध्या

  • गोंडा जनपद के तरबगंज तहसील के विकास खंड बेलसर के मॉडल प्राथमिक विद्यालय ऐली परसोली के शिक्षक संदीप गुप्ता भारतीयम की थाना उमरी बेगमगंज के निकट मंगलवार को नाव पलटने से हुई मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।घर पर भारी भीड़ जमा है।पत्नी और बच्चों को दिलासा देने वालों के पास सांत्वना देने के लिए शब्द तक नहीं बचे है।रूदौली के मोहल्ला सालार के निवासी संदीप गुप्ता के पिता जय नारायण किराना व्यवसाई थे।
  • जिनकी मृत्यु  2 वर्ष पूर्व हो चुकी है।तीन भाईयो में एक भाई की मृत्यु 3 वर्ष पहले बस्ती में सड़क दुर्घटना में हो चुकी है।सबसे बड़े भाई शिव प्रकाश कसौधन नगर पालिका परिषद रुदौली के सालार वार्ड के सभासद हैं। संदीप गुप्ता का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। पैतृक परिवार के व्यवसाय से हट कर घर पर भारतीयम विद्यापीठ के नाम से विद्यालय चलाने वाले संदीप गुप्ता का चयन प्राथमिक शिक्षक के रूप में गोंडा जनपद में हुआ था।प्रतिदिन मॉडल विद्यालय ऐली परसोली बाइक द्वारा रुदौली से जाने वाले संदीप गुप्ता नाव से ही नदी पार करते थे।कभी-कभी जनपद के सोहावल के सरयू नदी पर बने देमवा पुल से होकर भी विद्यालय जाते रहे है।
  • पत्नी रूपम  35 वर्ष पुत्र अनंत कुमार 13 वर्ष और राघव ढाई वर्षों बेहद प्यार करने वाले  संदीप गुप्ता की मौत का समाचार सुनते ही भारी भीड़ दरवाजे पर एकत्र हो गई।
  • पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
  • शहर के मोहल्ला सालार निवासी संदीप गुप्ता 39 वर्ष के असामयिक निधन से समाज की अपूर्तनीय क्षति हुई है वह एक शिक्षक कुशल वक्ता मृदुभाषी एवं सरस,कवि हृदयँ थे उनके अवसान से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।IMG 20200122 WA0005 - नाव डूबने से हुई सभासद के शिक्षक भाई की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
  • विधायक राम चंद्र यादव,ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह,पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां,पूर्व सांसद निर्मल खत्री,उत्तर प्रदेश कसौधन वैश्य महासभा के मंत्री/प्रवक्ता शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री,चेयरमैन जब्बार अली,पूर्व चेयरमैन अशोक कसौंधन,शाह मसऊद हयात ग़ज़ाली,डॉ0 नेहाल रज़ा,सभासद कुलदीप सोनकर,आशीष वैश्य,बुधराम,ऑल इण्डिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष शाहनवाज़ शमीम सिद्दीक़ी,शरद त्रिवेदी,एलआईसी के विकास अधिकारी साजिद हुसैन,डॉ0 सै0 साजिद हुसैन,राज किशोर सिंह,शाहनवाज़ अन्सारी शानू,कारिब करनी,दीप रस्तोगी,तारिक़ रुदौलवी,अमित कुमार गर्ग,सरफ़राज़ नसरुल्लाह,राजेश बंसल,मो0 रईस खान,मो0 आमिर खान,सै0 फ़ारूक़,रामराज लोधी,शारिक उस्मानी,हाजी अमानत अली,मो0 असलम,ग़ुलाम अन्सारी,मो0 इरफ़ान खान,अतीक सिद्दीक़ी,शरीफ असलम आदि ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *