images 23 - नामांकन स्थल का मंडलायुक्त और आईजी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश।

नामांकन स्थल का मंडलायुक्त और आईजी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
नामांकन स्थल का मंडलायुक्त और आईजी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश।
images 23 - नामांकन स्थल का मंडलायुक्त और आईजी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश।
अयोध्या।

अयोध्या (फैज़ाबाद) लोकसभा सीट के नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का गुरुवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल व पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंडलायुक्त ने कहा कि सीसीटीवी एवं दीवाल घड़ी उचित स्थान पर लगायी जाय, जिससे नामांकन के समय को देखा जा सकें। उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी कार्यों को समय से पूरा करने को कहा है। साथ ही साफ सफाई तथा मानक के अनुसार प्रत्याशियों के आगमन मार्ग एवं निकास मार्ग पर बैरीकेटिंग आदि कराए जाने का निर्देश दिया है। वहीं पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखते हुए आवश्यक चेकिंग व्यवस्था करने के भी निर्देश दिया। 

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, उपनिदेशक सूचना डॉ. मुरलीधर सिंह, निर्वाचन कार्य में तैनात किये गये सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं वरिष्ठ सहायक अविनाश पांडेय, कौशल किशोर, कोषागार एवं कलेक्ट्रेट के अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *