नाबालिग से दुराचार के आरोपी को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर भेजा जेल

मवई - अयोध्या

IMG 20190613 WA0006 - नाबालिग से दुराचार के आरोपी को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर भेजा जेल

नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

  • थाना मवई क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ दुराचार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेन्द्र यादव ने बुधवार को सीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया की थाना मवई क्षेत्र के एक गाव के युवक ने अपने ही गाव की 12 वर्षीय नाबालिग बालिका को डरा धमकाकर बार बार घर मे घुस कर दुराचार करता रहा।
  • क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मवई थाना क्षेत्र के जुनेदपुर मजरे सेवढ़ारा गांव में एक नाबालिग बालिका के साथ गांव ही के एक युवक द्वारा डरा धमका कर कई महीनों से दुराचार किया जा रहा था।जब नाबालिग बालिका के पेट मे 5-6 माह का गर्भ ठहर गया तो बालिका ने अपने परिजनों को आप बीती बताई।
  • मंगलवार को नाबालिग बालिका के पिता की तहरीर पर मवई थाने में पुलिस ने युवक शेखर उर्फ़ चन्द्र शेखर गौतम पुत्र राम सजीवन ग्राम जुनैदपुर थाना मवई अयोध्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश तेज कर दी थी।प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए बुधवार को ही सुबह लगभग सवा आठ बजे मवई थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव मय हमराही सिपाही अशोक यादव व अशोक यादव द्वितीय के साथ कुशहरी जंगल के पुल के समीप पक्की सड़क से आरोपी शेखर उर्फ चंद्र शेखर गौतम पुत्र राम सजीवन निवासी ग्राम जुनैदपुर को गिरफ्तार कर लिया।
  • सीओ ने बताया कि आरोपी दुराचारी युवक को मवई पुलिस ने बुधवार की सुबह कुशहरी जंगल से गिरफ्तार किया है।युवक को जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *