बेटी पढाओ बेटी बचाओ का नारा मात्र कागजो तक ही सीमित है यहा रोज ब रोज नाबालिग किशोरियो को बहला फुसला कर हबसी दरिन्दे अपने हवस का शिकार बनाते है शिकायत के बाद कार्यवाही न होने से ऐसे दरिंदों के हौसले बुलंद है।
ऐसा ही एक मामला कोतवाली रूदौली क्षेत्र में सामने आया है जहाँ एक किशोरी को बन्धक बनाकर दो दिनो तक दुष्कर्म करने व स्थानीय पुलिस पर मिली भगत कर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए पीडित ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है।
कोतवाली क्षेत्र शुजागंज चौकी क्षेत्र के हरौरा गुजरान मजरे ऐथर मे नाबालिग लड़की के अपहरण कर दुष्कर्म किये जाने के मामले मे स्थानीय पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पीडित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
पीडित रिकू पुत्र ननकऊ द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री को दिए गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बिचाला गाव निवासी राम केवल पुत्र अमरिका ने अपने साथी सुरेन्द्र पुत्र छेददन व छेददन पुत्र सुन्दर लाल के सहयोग से नाबालिग बहन का अपहरण कर दो दिनों तक बन्धक बना कर दुष्कर्म किया।
पीड़ित ने बताया कि उसकी बहन किसी तरह वहां से भाग कर घर आई और अपनी आप बीती बताई।पीड़ित का कहना है कि उसकी बहन की उम्र इस समय 14/15 साल ही है।
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की नामजद तहरीर कोतवाली रुदौली व शुजागंज चौकी मे दी लेकिन अभी तक स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करने के बजाय एक आरोपी पर महज खानापूर्ति के नाम पर शांति भंग मे चालान कर दिया।
शुजागंज चौकी प्रभारी सुधाकर यादव ने बताया कि चौकी में इस मामले की कोई तहरीर नही मिली है पीड़ित ने कोतवाली पर शिकायती पत्र दिया होगा। कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र आएगा तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216