नाबालिक से छेड़छाड करने का आरोपी गिरफ्तार।
तारून_अयोध्या।
अयोध्या जिले के थाना तारून क्षेत्र की पुलिस ने नाबालिक बालिका के साथ छेड़छाड व अपहरण करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर से कोचिंग पढ़ने आई नाबालिक बालिका को रास्ते में बहला फुसला कर व धमकी दे कर मोटर साईकिल पर बैठा लिया। अश्लील हरकतें करते हुए किछुटी चौराहे के पास तक ले गया। पीड़ित बालिका द्वारा शोर मचाने पर छोड़कर भाग गया था।
आरोपी अमित कुमार सिंह 37 वर्ष पुत्र विजय पाल सिंह निवासी आगागंज टिकरी थाना तारुन जनपद अयोध्या को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर व पीड़िता के न्यायालय में दिये बयान के आधार पर तारून थाने 323, 504, 506, 363, 354 व पाक्सो एक्ट व 3(2)5ं का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को आगागंज तिराहा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय में पेश किया गया ।