नाबालिक किशोरी का अपहरण, परिजन ने दर्ज कराया मुकदमा।
बीकापुर अयोध्या ।
अयोध्या जिले के कोतवाली क्षेत्र बीकापुर में नाबालिग किशोरी को अगवा करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने पिता-पुत्र सहित चार लोगों के विरुद्ध अपहरण करने, गाली गलौज करने और दलित एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री हाई स्कूल की छात्रा है। 3 जून को देर शाम करीब 7 बजे उसके गांव के ही निवासी मुख्य आरोपी अजय कुमार गौड़, अपनी मां जानकी, चाचा सुरजीत मामा रामकुमार के साथ उसकी पुत्री को फुसलाकर लेकर जाया जा रहा था। रास्ते में उनकी बड़ी बहन और जीजा ने उनकी पुत्री को आरोपियों द्वारा ले जाते देखकर हल्ला गुहार मचाया गया। और छुड़ाने का प्रयास किया गया लेकिन आरोपी उनकी पुत्री को लेकर चले गए। मामले की जानकारी होने के बाद जब उनके द्वारा आरोपी के घर जाकर शिकायत की गई तो उन्हें जातिसूचक गालियां दी गई। घटना के तत्काल बाद पुलिस को सूचना दी गई।
बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज करके कानूनी कारवाही की जा रही है।