IMG 20240207 002324 195 - नाटकीय घटनाक्रम में धोखाधड़ी का आरोपी कैप्टन गिरफ्तार।

नाटकीय घटनाक्रम में धोखाधड़ी का आरोपी कैप्टन गिरफ्तार।

अयोध्या आस-पास
नाटकीय घटनाक्रम में धोखाधड़ी का आरोपी कैप्टन गिरफ्तार।

IMG 20240207 002324 195 - नाटकीय घटनाक्रम में धोखाधड़ी का आरोपी कैप्टन गिरफ्तार।

अयोध्या।
अयोध्या एक नाटकीय घटनाक्रम में पुलिस ने श्रवण कुञ्ज मंदिर ट्रस्ट की जमीन के अनुबंध के मामले में धोखाधड़ी और कूट रचना के आरोपी कैप्टन अनुराग मिश्रा को गिरफ्तार किया है। रामवल्लभाकुन्ज के अधिकारी राजकुमार दास ने महंत राम रूप, कैप्टन अनुराग, उसकी सहयोगी महिला व शिवम गुप्ता के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर मंदिर ट्रस्ट की बेशकीमती जमीन 30 विश्वा जमीन 30 लाख रुपए देकर 3 करोड़ 10 लाख में अनुबंध कराने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पूर्व में कमर्शियल पायलट रहे मूल रूप से गोंडा जिले के ग्राम अमदही थाना तरबगंज निवासी और यहां काठिया मंदिर में रहने वाले अनुराग मिश्र ने शनिवार को आईजी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता की घोषणा की थी लेकिन कार्यालय पहुंचने के पूर्व ही पुलिस ने उसको पकड़ लिया। पीड़ित को उच्च अदालत से कोई राहत नहीं मिली थी। काफी देर तक आरजेबी थाने में पूछताछ के बाद उसे अयोध्या कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *