नाई मन्दिर का फर्जी महन्थ गुरु चरण दास भेजा गया जेल

अयोध्या उत्तर प्रदेश

नाई मन्दिर का फर्जी महन्थ गुरु चरण दास भेजा गया जेल|

306353184 817535195918877 4219015087645789542 n - नाई मन्दिर का फर्जी महन्थ गुरु चरण दास भेजा गया जेल

अयोध्या|

थाना रामजन्मभूमि के अंतर्गत नाई मंदिर का फर्जी महंत गुरु चरणदास उर्फ देवेंद्र ठाकुर को थाना राम जन्मभूमि के पुलिस ने जालसाजी धोखाधड़ी के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, ठाकुर राम जानकी मंदिर के श्री महंत दिनेश दास ने थाना राम जन्मभूमि की पुलिस को उसके गिरफ्तारी पर धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा अपने अनुवाइयों के प्रति भी धैर्य रखने किये आभार प्रगट किया है, फर्जी नाई मंदिर का महन्थ बन कर कर रहा था शासन प्रसाशन को गुमराह विगत 2 वर्षों से न्यायालय से फरार चल रहा था उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी था जब उसके सम्पत्ति की कुर्की के आदेश के लिए थाना राम जन्मभूमि की पुलिस ने कार्यवाही के लिए न्यायालय ने आदेश मांगा तो वह अंडरग्राउंड हो गया आखिरकार पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में कोर्ट में पेश किया जहां न्यायालय उसे जेल की सलाखों में भेज दिया ठाकुर राम जानकी नाई मंदिर के श्री महंत दिनेश दास ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद हुई जीत को सत्य की जीत बताया है और अपने स्व गुरु त्रिकोक चन्दा जी महराज के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *