रिपोर्ट - ✍रमा निवास पांडेय
अमानीगंज अयोध्या।
- शारदा सहायक नहर की यूनाइट ब्रांच की दक्षिणी नहर में कुमारगंज थाना क्षेत्र के गोयड़ी के समीप बृहस्पतिवार सुबह 7:00 बजे अज्ञात बहता हुआ शव देखा गया।
- ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष कुमारगंज के सीयूजी नंबर पर दी। लेकिन पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान ।
- शव नहर में आगे बहता हुआ जा रहा है।