नहर में पेड़ गिरने से पटरी में हो रही है लगातार कटान

अमानीगंज-अयोध्या

FB IMG 1576813384098 - नहर में पेड़ गिरने से पटरी में हो रही है लगातार कटान✍ब्यूरो रिपोर्ट अमानीगंज, अयोध्या

  • शारदा सहायक खंड दो डबल नहर की दक्षिणी नहर में पेड़ गिरने से पानी का बहाव बाधित होने से पटरी में तेजी सें कटान हो रही है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को दूरभाष पर दी।
  • ज्ञात हो कि घटौली मजरे पूरे लुटई शुक्ल गांव के सामने शारदा सहायक खंड दो की दक्षिणी नहर में बबूल के दर्जनों पेड़ गिर हुए हैं जिसके कारण नहर के पानी का बहाव अवरूद्ध हो रहा है और नहर की दक्षिणी पटरी में तेज गति से कटान बढ़ रही है। करार टूट-टूट कर नहर में गिर रहे है।
  • नहर मे कटान होता देख ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर को दूरभाष पर कटान की सूचना दी।
    उप जिलाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है नहर से पेड़ हटवाने के लिए वन विभाग को निर्देशित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *