नित्य क्रिया के गए युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई।पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रुदौली के उसरहा पुरवा मजरे फिरोजपुर मखदुमी निवासी मयाराम पुत्र फकीरे निवासी उम्र 40 वर्ष सोमवार की दूसरी पहर शाम लगभग 5 बजे नित्य क्रिया के लिए नहर पर गया था।
नित्य क्रिया के समय पैर सरकने से नहर में डूबने लगा।नहर की पटरी से जा रहे लोगो ने एक युवक को डूबते देखकर गोहर लगाई। ग्रामीणों की मदद से माया राम को नहर से निकला गया।
इस बीच ग्रामीणों ने डायल 100 को सुचना दी। अचेतावस्था में ग्रामीण व् परिजन और डायल 100 लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुचे।
सीएचसी में चिकित्सक डा0 मदन बर्नवाल ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया की घटना की जानकारी मिली है।उपनिरीक्षक आशीष यादव को पंचनामा भरने के लिए भेजा गया है।