नहर के पटरी पर लगे पेड़ पर वन माफियाओं की लगी नजर, मीडिया में मामला आने पर जब्त की गई लकड़ी।
अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के फत्तेपुर बेलाबाग बडी नहर की पटरी पर लगे पेड़ पर वन माफियाओं की नजर लगी हुई है। बेखौफ वन माफिया, नहर विभाग, वन विभाग, व अहिरौली पुलिस को भी खुली चुनौती देते हुए नहर पटरी पर लगे सरकारी पेड़ को भी नही छोड़ रहे हैं।
ग्रामीणों में चर्चा है कि विभागीय मिली भगत से अवैध लकड़ी कटान किया जा रहा है। चर्चा यहां तक कि इन वन माफियाओं को सत्ता का संरक्षण भी प्राप्त है। लकड़ी की कटान को रोकने के लिए कुछ ग्रामीण गए थे, लेकिन वन माफियाओं ने ग्रामीण को डराया धमकाया, जिससे विरोध करने गए ग्रामीण को वापस आना पडा। वहीं इस सम्बन्ध मे जब वन विभाग के लोगो से सम्पर्क किया तो बताया कि लकड़ी जप्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।